शहर की आबादी के बीच छत पर उगा दी अफीम, 252 पौधे बरामद

चित्तौड़गढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। शहर की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की पैनी नजर के कारण चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती में एक मकान की छत पर 10 टब के अन्दर पौधे लगा कर अफीम की खेती करने के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने मकान की तलाशी लेकर मौके से अफीम के 352 पौधे भी जब्त किए हैं। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने आबादी के बीच में छत पर अफीम की बुवाई की थी।

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए लगातार पुलिस अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है। इसके तहत चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी थानाधिकारी प्रेम सिंह की टीम ने गुरुवार शाम को तिलकनगर सेंती में कार्यवाही की। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक मकान की छत पर अफीम की बुवाई की हुई है। इस सूचना के अनुसार मकान की तलाशी ली गई। यहां मकान की छत पर कुल 10 टब के अन्दर पौधे उगे हुवे थे। इनकी जांच की तो सामने आय कि यह अफीम के पौधे हैं। आरोपित मकान मालिक अवैध रूप से अफीम की बुवाई कर दी थी। इस पर पुलिस ने मकान मालिक तिलक नगर, सेंती निवासी उदयलाल पुत्र देवीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। इसकी मौजूदगी में अफीम के कुल 352 पौधे जब्त किए जाएं आरोपित के कब्जे शुदा मकान से जब्त अफीम के पौधे के सम्बंध में अनुसंधान जारी हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मार्गदर्शन में डिप्टी बृजेश सिंह के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी प्रेम सिंह, एसआई प्रभुसिंह, हैड कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, कांस्टेबल पृथ्वीपालसिंह, हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, डुंगर सिंह व विनोद कुमार की टीम ने कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल