आठ लाख का अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा : तस्कर लग्जरी कार छोड़कर भागे

जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। जिले की कापरड़ा पुलिस ने रेंज स्तरीय विशेष टीम के साथ मिलकर डोडा-पोस्त से भरी लग्जरी कार पकड़ी है। उसमें सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। कार में से 11 कट्टों में भरा 155 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये है। कार भी चोरी की होने का संदेह है।

जोधपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, शराब, हथियार तस्करी, साइबर एवं संगठित अपराधों की रोकथाम एवं पर्यवेक्षण के लिए रेंज स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना कापरड़ा के साथ कार्रवाई करते हुए एक टाटा हेरियर गाड़ी में छिपाकर परिवहन किए जा रहे 155 किलो डोडा-पोस्त को जब्त करने में सफलता हासिल की है।

नाकाबंदी के दौरान टाटा हेरियर गाड़ी नाकाबंदी स्थान से कुछ दूरी पहले कच्चे रास्तों पर मुडक़र तेजी से भागने लगी। जिसका पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर सरहद हरियाडा में डिटेन किया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 11 कट्टों में भरा 155 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। तस्कर अंधेरे में भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीबन आठ लाख रुपये है। वाहन में रखी तीन अलग-अलग नम्बर प्लेट भी जब्त की गई है। गाड़ी पर लगी नम्बर प्लेट भी गाड़ी के इंजन एवं चैसिस नम्बर में मेल नहीं खा रही है। पुलिस थाना कापरड़ा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुंसधान वृताधिकारी बिलाड़ा अन्नराजसिंह द्वारा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश