घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग, ए‍क गिरफ्तार

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ मानसरोवर थाना पुलिस,जिला स्पेशल टीम दक्षिण (डीएसटी) और रसद विभाग ने एक विशेष अभियान के तहत रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 48 सिलेंडर मोटर व उपकरण जब्त किए है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानसरोवर थाना क्षेत्र के आश्रम विहार में एक मकान में बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण कर वाहनों में गैस रिफिलिंग की जा रही है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 48 घरेलू गैस सिलेंडर, एक मोटर, एक कांटा और गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त अन्य सामान जब्त किया गया।

पुलिस ने मौके से उदय सिंह (53) निवासी बांदीकुई जिला दौसा हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित से गैस सिलेंडरों के भंडारण व रिफिलिंग से संबंधित वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह कोई अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने रसद विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई सौंपी। आरोपित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अवैध गैस रिफिलिंग का नेटवर्क और किन-किन क्षेत्रों में सक्रिय था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश