जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर। नगर निगम जयपुर ने बुधवार को किशनपोल जोन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। टीम ने अभियान चलाकर बापू बाजार, इंद्रा बाजार और चांदपोल क्षेत्र में अवैध रूप से बने निर्माणों और दुकानों को सीज कर दिया। इस संबंध में जोन उपायुक्त विजेंद्र कुमार ने बताया कि जोन निरीक्षण के दौरान कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना सक्षम स्वीकृति और बिना इजाज़त निर्माण करते पाए गए थे। मामले की गंभीरता देखते हुए निगम की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर ही चार दुकानों को सीज कर दिया गया। निगम ने दुकान नम्बर 121, 122 बापू बाजार, दुकान नम्बर 209, इंद्रा बाजार और दुकान नम्बर 27, अनाज मंडी, चांदपोल गेट के बाहर, जालूपुरा को सीज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



