भदोही: सवारी गाड़ी पर अवैध वेंडर पर पथराव का आरोप, छह यात्री घायल

भदोही, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भदोही जनपद के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह अवैध वेंडरों और यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट के दौरान पथराव की घटना हुईं।

आरोप है कि वेंडरों की तरफ से पथराव किया गया। घटना में छह यात्री घायल हुए, जबकि स्टेशन पर वाराणसी से प्रयागराज जा रहीं (65111) मेमू सवारी गाड़ी करीब 35 मिनट स्टेशन पर खड़ी रहीं। स्टेशन अधीक्षक की तरफ से आरपीएफ को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुईं। इस मामले में पुलिस ने दो पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें एक पक्ष अज्ञात है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में कराया गया।

प्रयागराज के रामबाग सेक्शन के आरपीएफ प्रभारी डीएस यादव ने बताया कि सोमवार सुबह बनारस से प्रयागराज जा रही मेमू सवारी गाड़ी लगभग 8.13 मिनट पर स्टेशन पहुँची। ठहराव के दौरान गाड़ी पर चढ़ते समय केतली लेकर घुस रहा एक अवैध वेंडर यात्रियों को धक्का देकर जबरन गाड़ी में घुसने लगा। गाड़ी छूटने की डर से यात्री इसका विरोध करने लगे ।

आरोप है कि अवैध वेंडर यात्रियों पर पत्थर चलाने लगा। पथराव से ओमजी मौर्या, सुनील जायसवाल निवासी अहिमनपुर खमरिया, चन्द्रेश्वर प्रताप सिंह निवासी जोगिनका, आदर्श पाण्डेय सुजातपुर, कुलदीप पाण्डेय छतमी सहित एक महिला और एक अन्य लोग घायल हो गए। ट्रेन दो मिनट ठहराव के बाद चलने लगी तो फिर किसी ने चेन पुलिंग कर गाड़ी रोक दी। गाड़ी लगभग 8.50 मिनट पर लगभग 35 मिनट बिलम्ब से रवाना हुई, घायल यात्रियों ने रेलवे पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में जीआरपी ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

आरपीएफ प्रभारी डीएस यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। दो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एक पक्ष अज्ञात है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी जांच में यात्रियों के बीच चढ़ने उतरने को लेकर विवाद हुआ हैं, जिसकी वजह से पत्थरबाजी की घटना हुई है। अवैध वेंडरों को लेकर भी जांच की जा रही है। इस दौरान ट्रेन 35 मिनट स्टेशन पर खड़ी रहे। बाद में ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल