विवाहिता ने तांत्रिक पति पर लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पानीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत की एक महिला ने अपने पति पर नशा करने के पश्चात अप्राकृतिक यौन शोषण करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साईं कॉलोनी पानीपत की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2014 में सोनीपत के युवक मोहित के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में पैसा खर्च किया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के वक्त पति को बीए पास बताया गया था, लेकिन वह केवल दसवीं पास निकला जिसको स्मैक, सुलफा और शराब जैसे घातक नशे की लत लगी हुई थी, और वह तंत्र विद्या का काम करता था। महिला का कहना है कि तांत्रिक पति नशे की हालत में उसका अप्राकृतिक यौन शोषण करता था, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। महिला ने अपने तांत्रिक पति पर आरोप लगाया कि चुलकाना गांव की एक अन्य महिला के साथ भी तांत्रिक के अवैध संबंध है। साथ ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पति द्वारा दहेज की मांग, मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के तथ्य सही पाए गए। महिला की शिकायत पर पानीपत के थाना चांदनी बाग पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उसके तांत्रिक पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



