आजमगढ़ में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

आज़मगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में बीती रात शुक्रवार काे घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि तरवां थाना क्षेत्र में महुआरी मठिया गांव निवासी सुनील यादव का शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी सुनीता यादव (34) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे विवाद बढ़ने पर पति सुनील ने पत्नी को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के बड़े बेटे की सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर

जांच पड़ताल की। माैके पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। इस घटना में आराेपित काे हिरासत में

लेकर मृतका के परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान