पलवल में दुकानदार से मारपीट व लूटपाट पर दो महिलाओं समेत दस पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पलवल, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने पर एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देत हुए बताया कि अच्छेजा गांव निवासी राहुल ने शिकायत में बताया कि गांव के अड्डे पर उसकी टायर पंचर की दुकान है। गांव का ही अर्जुन अपने ट्रैक्टर-ट्राली में काम कराने के लिए ड्राइवर को दुकान पर लेकर आया था। ड्राइवर ने ट्राली के टायरों के बोल्ट कसने को कहा। राहुल ने बताया कि अर्जुन पर उसके करीब दस हजार रुपये उधार हैं। उसने पहले उधार के पैसे देने की बात कही, तभी काम करने की बात कही। इस पर ड्राइवर ने अर्जुन को फोन कर मौके पर बुला लिया।
शिकायत के अनुसार, कुछ ही देर में अर्जुन, विजय, बोबी, शोभा, सुनीता, ज्योति और पांच-छह अन्य लोग डंडे, लोहे की रॉड और अन्य हथियार लेकर दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। राहुल ने बताया कि वहां से गुजर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया।
इसके बाद आरोपी उसकी दुकान से टायर पंचर का सामान और गल्ले में रखे करीब दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि करीब एक माह पहले भी इन्हीं लोगों ने उसके घर पर हमला किया था, तब पड़ोसियों ने उसे बचाया था। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर अर्जुन, विजय, बोबी, शोभा, सुनीता, ज्योति समेत करीब दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



