पलवल में पुलिस ने बिछड़े बेटे को मां से मिलवाया

पलव, 12 जनवरी (हि.स.) । पलवल जिले में पुलिस और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सराहनीय प्रयासों से सोमवार को बिछड़े हुए बेटे को उसकी मां से मिलाया गया। लावारिस हालत में मिले बच्चे राहुल को सुरक्षित रखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसकी मां को सौंप दिया गया। बेटे को वापस पाकर मां भावुक हो उठीं। राहुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जबकि उसकी मां पलवल के ततारपुर क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। गदपुरी थाने में तैनात सिपाही उधम सिंह को यह बच्चा लावारिस अवस्था में मिला था। सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित किया और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य विक्रम वशिष्ठ और निशांत गौड़ ने बच्चे से पूछताछ की। बातचीत के दौरान बच्चे ने अपना नाम राहुल बताया और यह भी जानकारी दी कि उसकी मां ततारपुर रोड स्थित ज्योति कंपनी में काम करती है। बच्चे से मिली जानकारी के आधार पर समिति ने ततारपुर क्षेत्र में संपर्क कर उसकी मां की पहचान की। इसके बाद मां को समिति के समक्ष बुलाया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत बच्चे को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया गया।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी कोई लावारिस बच्चा मिले तो तुरंत पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि बच्चों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके और गलत हाथों में जाने से रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग