पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वारिस उर्फ लुच्ची डॉन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025

महोबा, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 25 हजार के इनामिया शातिर बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची डॉन को मुठभेड़ के दाैरान पुलिस काे पकड़ने में सफलता मिली है, जहां बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आराेपित पर जनपद समेत अन्य जनपदों में गैंगस्टर , लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
शनिवार को सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले माह 30 नवंबर को जनपद मुख्यालय के शक्ति नगर मुहाल में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वांछितों की तलाश की जा रही थी। सदर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड यशोदा नगर में एक शातिर बदमाश को घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची डॉन के बाएं पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध जनपद महोबा में 10 मुकदमे और बांदा में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। शातिर बदमाश के ऊपर एसपी प्रबल प्रताप सिंह के द्वारा 25 हजार की ईनाम घोषित किया था।अभियुक्त के कब्जे से 95 हजार रूपये नकद, लगभग 5 लाख 12 हजार रूपये कीमत के चोरी के आभूषण समेत एक अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



