सीतापुर: लापरवाही पर 2 एएनएम की सेवा समाप्त, सचिव निलंबित

सीतापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर लापरवाही उजागर होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सख्त रुख अपनाया है। उन्हाेंने बुधवार काे विकास खंड सिधौली के ग्राम सचिवालय बाड़ी और पंचायत भवन जटहा के औचक निरीक्षण किया। इस दाैरान सिधाैली में भारी अव्यवस्था मिलने और अनुपस्थित एएनएम रंजू देवी की सेवा तत्काल समाप्त करने का निर्देश डीएम

ने दिए। वहीं आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री काे नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी को डीएम ने लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।

जटहा पंचायत भवन पहुंचते ही डीएम का गुस्सा और भड़क गया। वीएचएसएनडी दिवस पर देरी से पहुंचने पर एएनएम सोनी शुक्ला की सेवा भी समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए। पंचायत भवन में अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने सचिव आरती यादव को निलंबित करने का आदेश दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति और खराब कार्यशैली पर जिलाधिकारी ने कड़ा असंतोष जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। वहीं ड्यू रजिस्टर और अन्य अभिलेख अद्यतन न मिलने पर बीपीएम राजू मौर्य पर नोटिस जारी करते हुए 15 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma