जिला स्तरीय खेलकूद में युवाओं ने दिया नशा छोड़ने का संदेश
- Admin Admin
- Nov 29, 2025

चंपावत, 29 नवंबर (हि.स.)। माय भारत चंपावत ने गोरल चौड़ खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। नशा मुक्त भारत अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में सुनीता महर प्रथम, कंचन द्वितीय और ऊषा तृतीय रहीं। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में नीरज भट्ट ने पहला, हिमांशु नाथ ने दूसरा और राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद (बालक वर्ग) में गौरव प्रथम, संदीप द्वितीय और सूरज तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सोनी ने पहला, ऊषा नायक ने दूसरा और ज्योति गोस्वामी ने तीसरा स्थान हासिल किया। समूह खेलों में रस्सा-कस्सी (बालक वर्ग) में चोमेल, बाराकोट की टीम विजेता बनी, जबकि जीआईसी चंपावत उपविजेता रही। खो-खो बालिका वर्ग में जीआईसी चंपावत ने जीत दर्ज की और वल्सो, बाराकोट की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पाण्डेय मुख्य अतिथि और रेड क्रॉस सोसाइटी चंपावत के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कोच मुकेश टम्टा और चंदन बिष्ट ने प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रेमा पाण्डेय ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है, जबकि खेल अनुशासन और सम्मान का मार्ग दिखाते हैं। विशेष अतिथि राजेंद्र गहतोड़ी ने स्वास्थ्य को वास्तविक संपत्ति बताया। उन्होंने योग और व्यायाम से मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूत बनने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी माय भारत आशीष पाल ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और नशा मुक्त भारत के संदेश को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। संघ
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



