शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर वाहिद मखदूमी को बोसई का अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
श्रीनगर, 01 जनवरी (हि.स.)। इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर वाहिद मखदूमी को जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाना तय है।
जम्मू-कश्मीर सरकार के उच्च मंत्रिमंडल ने अपनी पिछली बैठक में मखदूमी को बोसई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। लोक भवन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति संबंधी औपचारिक आदेश अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग या विद्यालय शिक्षा विभाग नियुक्ति संबंधी औपचारिक आदेश जारी करेगाजम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गठित खोज समिति ने बोसई के अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों का एक पैनल तैयार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



