जिला पूंजीगत व्यय बजट की समीक्षा बैठक में विभागों को बाधाओं को दूर करने और गुणवत्तापूर्ण परिसंपत्ति निर्माण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

कठुआ, 29 नवंबर । चालू वित्त वर्ष के लिए जिला पूंजीगत व्यय बजट के अंतर्गत कार्यों की प्रगति का आकलन करने हेतु डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, पीडीडी और पीडब्ल्यूडी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को शामिल करते हुए पंचायती राज संस्थान, बीडीसी, डीडीसी, एपीडीपी और एबीडीपी घटकों के अंतर्गत कार्यान्वयन की गति की क्षेत्रवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष से आगे बढ़ाए गए कार्यों की स्थिति का भी आकलन किया और अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपायुक्त ने क्षेत्रीय अधिकारियों को किसी भी बाधा की स्थिति में व्यक्तिगत रूप से स्थलों का दौरा करने, हितधारकों के साथ समन्वय करने और जमीनी स्तर पर सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय हस्तक्षेप आवश्यक है। उपायुक्त ने पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में काम में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि ये क्षेत्र जल्द ही बर्फ से ढक जाएँगे और इसलिए मौसमी देरी से बचने के लिए तेजी से काम पूरा करना जरूरी है। उपायुक्त ने सभी कार्यान्वयन विभागों से परियोजना समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने और जिले भर में टिकाऊ, गुणवत्तापूर्ण संपत्तियों का निर्माण सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि 31 दिसंबर 2025 के बाद किसी भी अप्रयुक्त धनराशि में कटौती की जा सकती है, जिससे समय पर काम पूरा करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर एडीडीसी सुरिंदर मोहन शर्मा, सीपीओ रंजीत ठाकुर, एसीडी अखिल सडोत्रा, सभी कार्यान्वयन एजेंसियों और संबंधित विभागों के जिला और क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------



