उत्तराखंड: सभी बार एसोसियेशन के चुनावों पर तत्काल प्रभाव से रोक
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
नैनीताल, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड बार काउंसिल ने राज्य की सभी बार एसोसिएशनों में चुनाव प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
गुरुवार को बार काउंसिल अध्यक्ष की ओर से प्रदेश के सभी बार एसोसिएशनों के अध्यक्षों व सचिवों को जारी आदेश में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार देश के अनेक राज्यों के बार काउंसिलों के साथ उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव आगामी 31 मार्च 2026 से पूर्व सम्पन्न कराए जाने हैं।
इस चुनाव को सहज एवं व्यवस्थित तरीके से कराने के लिये इस चुनाव के होने तक प्रदेश के किसी भी बार एसोसियेशन में चुनाव अधिसूचित या आयोजित नहीं किए जाएंगे।
इसलिये उत्तराखंड राज्य के समस्य बार एसोसिएशनों में प्रस्तावित अथवा चल रहे सभी चुनावों को तत्काल प्रभावि से स्थगित किया जाये और नये चुनाव भी अधिसूचित न किये जाएं। वर्तमान अध्यक्ष-सचिव ही यथास्थिति में वर्तमान कार्यकारिणी का संचालन करें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



