महाराजा बिजली पासी स्वागत द्वार आगामी पीढ़ियों को उनके शौर्य व संघर्ष की दिलाता रहेगा याद : सुरेश पासी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
अमेठी, 26 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जिले में सामाजिक और ऐतिहासिक विरासत को समर्पित नवनिर्मित महाराजा बिजली पासी स्वागत द्वार का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान और हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वागत द्वार का लोकार्पण किया।
यह स्वागत द्वार जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल स्थित सर्विस रोड पर निर्मित किया गया है, जो क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उद्घाटन अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस मौके पर शुक्रवार को जगदीशपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से भारतीय जनतापर्टी के विधायक सुरेश पासी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी स्वागत द्वार केवल एक संरचना नहीं, बल्कि क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत, सामाजिक सम्मान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी का योगदान समाज को दिशा देने वाला रहा है और यह द्वार आने वाली पीढ़ियों को उनके शौर्य व संघर्ष की याद दिलाता रहेगा।
अन्य विधायकों ने भी स्वागत द्वार के निर्माण को सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला कदम बताया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और जयकारों के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



