विक्रमादित्य सिंह ने शोघी में किया नए पंचायत घर का लोकार्पण, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला के शोघी में नवनिर्मित पंचायत घर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने आनंदपुर पंचायत में नए पंचायत घर, शोघी की वेद कॉलोनी में सामुदायिक भवन, कहला से लोहाला और आनंदपुर से भोग तक बनने वाली दो लिंक सड़कों का शिलान्यास भी किया।
शोघी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र का संतुलित और सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी तरह का विभाजन या ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे जनता से जुड़े कार्यों को पूरी निष्ठा से पूरा करें। उनके अनुसार संतुलित विकास ही बेहतर भविष्य की नींव रखता है।
मंत्री ने कहा कि नए पंचायत घर के निर्माण से ग्रामीणों को सरकारी कार्यों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यहीं से विकास कार्यों की योजना और क्रियान्वयन होगा। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की पहल पर प्रदेश भर में एक समान डिजाइन के पंचायत घर बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शोघी राजधानी शिमला का प्रवेश द्वार है, इसलिए यहां मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना जरूरी है। शोघी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है और आगामी वित्तीय वर्ष में बजट आवंटन के बाद निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सुन्नी, घनाहट्टी और शोघी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ने की भी घोषणा की गई।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा, लेकिन पिछले एक दशक में प्रदेश की वित्तीय स्थिति कमजोर हुई है, इसलिए प्राथमिकताओं के आधार पर विकास करना जरूरी है।
फोरलेन निर्माण पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इससे पर्यावरण पर असर पड़ा है और कई जगह घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के साथ मिलकर तय दायरे में ही निर्माण कार्य कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों की मजबूती के लिए सीजीएमबी तकनीक से मेटलिंग की जाएगी, जिसके तहत तारकोल और सीमेंट के मिश्रण का उपयोग होगा। शिमला ग्रामीण क्षेत्र में इस तकनीक से करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से सड़कें तैयार की जाएंगी।
मंत्री ने शोघी और आनंदपुर पंचायत को विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही शोघी बाजार में ओवर फुट ब्रिज बनाने की बात कही, ताकि लोगों को सड़क पार करने में परेशानी न हो।
जनसभा के बाद मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने नए पंचायत घर में प्रधान और पंचायत सचिव के कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, बैठक हॉल, रसोई, सम्मेलन कक्ष और शौचालय जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



