गोरखनाथ चिकित्सालय में शुरु हुई डायलिसिस विभाग की द्वितीय यूनिट
- Admin Admin
- Jan 09, 2026




गोरखपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मरीजों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार काे कुलपति सुरिंदर सिंह ने फीता काटकर महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में डायलिसिस विभाग के द्वितीय यूनिट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कुलपति सुरिंदर सिंह ने कहा कि डायलिसिस सुविधा का विस्तार होने से किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध हो सकेगा। दूसरे डायलिसिस यूनिट के शुरू होने से मरीजों की संख्या के अनुसार उपचार में होने वाली प्रतीक्षा अवधि में भी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय प्रबंधन निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने विश्वविद्यालय एवं चिकित्सालय प्रबंधन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा कहा कि यह पहल क्षेत्र के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक- डॉ. रोहित ऐलानी, डायरेक्टर (हॉस्पिटल प्रशासन)-डॉ. हरिओम शरण, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रतीक सिंह, असिस्टेंट चिकित्सा अधीक्षक ममता रावत एवं रिंकी सिंह, डायलिसिस इंचार्ज – शिव शंकर वर्मा, चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



