भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन विवाद पर इंडिगो की कड़ी आलोचना की
- Neha Gupta
- Dec 11, 2025

जम्मू, 11 दिसंबर । भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने गुरुवार को इंडिगो एयरलाइंस की कड़ी आलोचना करते हुए उस पर नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों के कार्यान्वयन को बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एयरलाइन केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अवसरवादी और गैर जिम्मेदार हथकंडे अपना रही है।
डॉ. जसरोटिया ने कहा कि इंडिगो, जो भारत के लगभग 65% हवाई यात्रियों को ले जाती है न पीछले दो वर्षों से पायलटों और इंजीनियरों की भर्ती नहीं की है जिससे उसके मौजूदा कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। इसके विपरीत उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अकासा, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस पहले ही संशोधित मानदंडों का पालन करने लगी हैं। 2024 में तैयार किए गए नए एफडीटीएल नियमों का उद्देश्य चालक दल के लिए अनिवार्य विश्राम अवधि को 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे करके विमानन सुरक्षा को बढ़ाना है।
डॉ. जसरोटिया ने कहा कि इंडिगो द्वारा इन सुधारों का विरोध साथ ही उड़ानें रद्द करना और कर्मचारियों को कथित तौर पर कार्यालयों में बंद रखना ऐसे समय में दबाव डालने के समान है जब नई दिल्ली उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इंडिगो को फरवरी तक अस्थायी छूट देने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे संतुलित दृष्टिकोण बताया।
---------------



