भारत और कनाडा नए अवसर खोलेंगे, संबंध और गहरे करेंगे: पीयूष गोयल
- Admin Admin
- Jan 17, 2026

कहा- गहरे व्यापार और निवेश सहयोग की संभावना तलाश रहें भारत-कनाडा
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ब्रिटिश कोलंबिया के मुख्यमंत्री डेविड एबे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने पर चर्चा की।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि उनकी डेविड एबे के साथ एक अच्छी बैठक हुई। इस दौरान नए अवसर खोलने और भारत-कनाडा के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए लगातार बातचीत के महत्व को दोहराया गया।
पीयूष गोयल ने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश सहयोग को आगे बढ़ाने, महत्वपूर्ण खनिज, विनिर्माण, स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, रक्षा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने नए अवसरों को खोलने और दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए लगातार जुड़ाव के महत्व की पुष्टि की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



