भारत-ईयू के बीच एफटीए सबसे महत्वपूर्ण समझौता साबित होगा : पीयूष गोयल
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 'सबसे महत्वपूर्ण समझौता' साबित होगा। इसके साथ ही गोयल ने कहा कि यह समझौता भारत और ईयू दोनों के लिए अच्छा और पारस्परिक रूप से लाभकारी साबित होगा।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप पे चर्चा संवाद को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीयूष गोयल ने बताया कि नए और उभरते भारत में सबसे स्पष्ट बदलाव देश के युवाओं में बढ़ता आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि आज के युवा जोखिम उठाने, उद्यमशीलता अपनाने और नए विचारों पर काम करने को अत्यंत इच्छुक हैं। यह करियर विकल्पों को लेकर पहले जो झिझक थी उसमें उल्लेखनीय परिवर्तन का संकेत है।
गोयल ने कहा कि हमारे स्टार्टअप्स 50 से ज्यादा क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। स्टार्टअप्स की क्रांति आज पूरे भारत की कहानी बन चुकी है। हमें नए प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। हमें दुनिया के बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। टेक्नोलॉजी में भी अनोखे विचार पर काम करके नेतृत्व लेनी होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य इसी का है। मैं आपको भरोसा देता हूं, आपके हर प्रयास में सरकार आपके साथ खड़ी है।
स्टार्टअप पे चर्चा संवाद में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग सचिव अमरदीप सिंह भाटिया, विभाग के संयुक्त सचिव संजीव, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी अमन गुप्ता, ओयो रूम्स के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल और स्किनकेयर और हेयरकेयर कंपनी मिनिमलिस्ट के सह-संस्थापक मोहित यादव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



