कुपवाड़ा के ड्रगमुल्ला में 10वां वेटरंस डे मनाया गया

जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना ने मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के ड्रगमुल्ला में 10वां सशस्त्र बल वेटरंस डे मनाया। इस अवसर पर सैन्य दिग्गजों की अमूल्य सेवा और बलिदानों को सम्मानित किया गया। यह दिवस हर वर्ष 14 जनवरी को फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा, भारतीय सशस्त्र बलों के प्रथम कमांडर-इन-चीफ के सेवानिवृत्त होने की स्मृति में मनाया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना द्वारा किया गया जिसमें डिप्टी कमिश्नर कुपवाड़ा श्री श्रीकांत बालासाहेब सुसे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ सिविल और सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीर माता, वीर नारी और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता उपस्थित रहे। कश्मीर घाटी में कठोर मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली। लगभग 500 पूर्व सैनिकों और 20 वीर नारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पूर्व सैनिकों को सम्मान देना था बल्कि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना भी था। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा सहायता और शिकायत निवारण के लिए स्टॉल भी लगाए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता