भारतीय सेना ने वरिष्ठ सैनिकों के लिए वेटरंस मीट का आयोजन किया
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)।
रामबन में भारतीय सेना ने आज वरिष्ठ सैनिकों, वीरनारियों और वीरांगनाओं के लिए एक वेटरंस मीट का आयोजन किया।
डेल्टा फोर्स के मेजर जनरल एपीएस बाल, एसएम, जीओसी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उपस्थित वरिष्ठ सैनिकों तथा उनके परिवारों से संवाद किया। इस अवसर पर चिकित्सा जांच, आंखों की जांच, रक्त परीक्षण, वित्तीय परामर्श और सरकारी कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने भी भाग लिया, जिससे वरिष्ठ सैनिकों की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके। कार्यक्रम ने वरिष्ठ सैनिकों के कल्याण और उनके समुदाय के साथ जुड़े रहने के महत्व को उजागर किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



