हवाला के तीन लाख रूपये के साथ फारबिसगंज का कारोबारी नेपाल में धराया

अररिया 09 जनवरी(हि.स.)।जोगबनी के चाणक्य चौक से नेपाल प्रवेश किए फारबिसगंज के एक कारोबारी को नेपाल पुलिस ने हवाला के रूपये के कारोबार के आरोप में शुक्रवार को हिरासत में लिया है।जिला पुलिस कार्यलय मोरंग के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी कोपिला चूड़ाल के अनुसार,भारतीय नम्बर प्लेट के मोटरसाइकल में सवार रहे फारबिसगंज के 55 वर्षीय नन्दलाल बाहेती को तीन लाख तीन हजार नेपाली रूपये के साथ अस्थायी पुलिस पोस्ट मटेरुवा से हिरासत में लिया गया।

सब इंस्पेक्टर जोगेंद्र फुन्याल के नेतृत्व में नेपाल पुलिस की टीम शुक्रवार को मटेरुवा हिरासत में लिया।पुलिस प्रवक्ता डीएसपी कोपिला चुडाल के अनुसार जोगबनी से बीआर 38 एए 8306 नम्बर के स्कुटर में विराटनगर वार्ड 17 मे प्रवेश करते हुए हिरासत मे लिया गया, जिसके जांच के उपरांत पेंट के अंदर भाग में छिपाकर रखे गए नेपाली रूपये बरामद होने की बात कही गई है।

चुडाल के अनुसार बाहेती के पास से 1 हजार के 300नोट , 5 सौ के चार व एक सौ के 11 नोट बरामद किया गया है।बरामद किए गए 3 लाख 3 हजार 100 रूपये व स्कुटर सहित बाहेती को हिरासत में ले कर इलाका पुलिस कार्यालय रानी मे रखा गया है। बरामद रूपये के स्रोत स्पष्ट नहीं बताने के कारण हिरासत मे लिए गए बाहेती के उपर इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इन्स्पेक्टर कविन राई नेतृत्व की टीम आगे की अनुसंधान कर रही है।बरामद रूपये हवाला कारोबार का होने का अनुमान पुलिस का है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर