बागडोगरा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान सेवाएं हुई सामान्य

सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि. स.)। देशभर में करीब एक सप्ताह से इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं बाधित हाेने के बाद बुधवार काे बागडोगरा एयरपोर्ट से उड़ान सामान्य हो गई है। बीते एक सप्ताह से इंडिगो में कर्मचारियों की कमी के चलते उड़ान संचालन प्रभावित था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बागडोगरा एयरपोर्ट निदेशक नावेद नाजिम ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हालात को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाए गए थे। इस दौरान इंडिगो की कुल 38 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी।

हालांकि, अब सभी उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित हो रही है। सेवाएं बहाल होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है। एयरपोर्ट पर इंडिगो की यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार