दिल्ली से बागडाेगरा जा रहे विमान में बम की सूचना पर लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में रविवार सुबह बम होने की सूचना से एयरपाेर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान से
यात्रियाें काे सुरक्षित उतार कर बम निराेधक दस्ता और अन्य सुरक्षाकर्मी चेकिंग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सुबह 08:46 बजे दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या (6ई-6650) में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर 09:17 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्रियाें काे उतार कर विमान को तत्काल आइसोलेशन वे में पार्क कराया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान के बाथरूम में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिस पर “प्लेन में बम है” लिखा था। सूचना मिलते ही विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में 222 यात्री, 8 शिशु (इन्फेंट्स), 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे। मौके पर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
थाना सरोजनीनगर प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कराया गया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराकर यात्रियों और क्रू को पूरी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया है। बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां गहन जांच कर रही हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस एवं संबंधित एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। आगे की जांच के आधार पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



