नेपाल पुलिस की गोली से कारोबारी की मौत के बाद भड़का हिंसा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026



अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।
नया साल के पहले दिन अररिया के बेला गांव की सीमा से लगे नेपाल के सुनसरी जिला के कोसी गांवपालिका में दिनभर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक मुठभेड़ होती रही।जिसके कारण नेपाल का प्रमुख पूर्व पश्चिम राजमार्ग लौकही के पास जाम रहा और लोग सड़क पर प्रदर्शन करते रहे।
फलस्वरूप सड़क पर आवागमन बिल्कुल ठप्प हो गया और नेपाल की वादियों में नया साल का पहला दिन सेलिब्रेट करने के लिए सैकड़ों भारतीय गाड़ी फंस गए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने नेपाल आर्म्स पुलिस के पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया।
जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के आसपास भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।नेपाल पुलिस की ओर से जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसु गैस के गोले दागे गए।वहीं प्रदर्शनकारियों ने नेपाल पुलिस पर बोतल वाले पेट्रोल बम से हमला किया गया।जिसमें दर्जनों नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है।भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बॉर्डर आउट पोस्ट को भी प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया है।
दरअसल बीती रात करीबन एक बजे भारत से नेपाल तस्करी कर समानों को एक कारोबारी सिटी सफारी गाड़ी से लेकर जा रहे थे।जिसे नेपाल सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों ने रोका तो वे भागने लगे।जिस पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने फायरिंग कर दी और कारोबारी 45 वर्षीय विजय साह की मौत हो गई।
विजय साह भारत से सात बोरा चीनी,खैनी,सर्फ,चॉकलेट लेकर जा रहे थे।सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।लेकिन वे गाड़ी लेकर भागने लगे।
जानकारी के अनुसार,कारोबारी के आगे चल रहे ई रिक्शा पर सवार अन्य लोगों ने नेपाल सशस्त्र बल के जवानों पर दो राउंड फायरिंग कर दी।जिसके बाद सशस्त्र बल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और कारोबारी विजय साह की गोली लगने से मौत हो गई।
कारोबारी विजय साह को चार गोली लगने की बात कही जा रही है।इसी घटना से नेपाल के सुनसरी जिला के लौकही के लोग आक्रोशित हो उठे और सुबह से ही कोसी राजमार्ग को रोक दिया और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।फलस्वरूप नव वर्ष सेलिब्रेशन को गए दर्जनों गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया।
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल कोशी प्रदेश के प्रमुख डीआईजी कुमार न्यौपाने के अनुसार,जवाबी हमले में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा गोली चलाई गई।लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के इन दावों को मानने को तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि यह दोहरी भिड़ंत नहीं है,बल्कि सीधा हमला है और गोली मारकर कारोबारी की हत्या की गई है।स्थानीय लोगों का मानना है कि तस्करी के समान को पार करने के एवज में पुलिस को कम पैसा देने के कारण हुए विवाद में गोली मारी गई है।
सुनसरी जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी चन्द्र खड़का ने बताया कि घटनास्थल से दो राउंड खोखे बरामद किए गए हैं। सूचना मिली कि कारोबारी को चार गोली मारी गई,लेकिन यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी गोली मारी गई है।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर सुनसरी के एसपी खुद कैंप कर रहे हैं।घटना में कितनी राउंड फायरिंग की गई,इसको बताने को लेकर उन्होंने असमर्थता जताई।
घटना से आक्रोशित प्रदर्शनकारी सुबह से ही पूर्व पश्चिम राजमार्ग को लौकही के समीप जाम कर दिया है।कारोबारी के शव और सिटी सफारी को सड़क पर रखकर दिनभर नारेबाजी करते रहे।प्रदर्शन के कारण सैकड़ों गाड़ियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है।स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी अर्थात पुलिस बिट को आग के हवाले कर दिया।जिसके बाद जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी से भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
नेपाल पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने सामने रहे और दोनों ओर से पथराव, आंसु गैस के गोले पेट्रोल बम एक दूसरे पर फेंके गए।जिनमें कई पुलिसकर्मियों की साथ आम नागरिक के भी घायल होने की बात कही जा रही अहि।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



