हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 की तैयारियों पर मंथन, 3 से 5 जनवरी तक शिमला में होगा आयोजन
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
शिमला, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव संजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को आगामी हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 की तैयारियों और इससे जुड़े विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। यह फेस्ट 3 से 5 जनवरी 2026 तक शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और पीटरहॉफ होटल में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का एक प्रमुख आकर्षण 4 जनवरी 2026 को पीटरहॉफ होटल में आयोजित होने वाला ‘सीईओ इंटरेक्शन – निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक नेतृत्व संवाद’ होगा। यह उच्च स्तरीय संवाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संवाद के माध्यम से सरकार और उद्योग जगत के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि इस विशेष नेतृत्व संवाद में फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन मोबिलिटी, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, डेटा सेंटर्स और डिफेंस जैसे उभरते क्षेत्रों से जुड़े देश और विदेश के प्रमुख उद्योगपति, सीईओ, प्रबंध निदेशक और उद्योग नेता भाग लेंगे। इसे एक व्यवस्थित व्यवसाय-से-सरकार मंच के रूप में तैयार किया गया है, जहां हिमाचल प्रदेश में निवेश के अवसरों, सरकारी नीतियों, प्रोत्साहनों, नियामक सुधारों और दीर्घकालिक औद्योगिक विकास पर सार्थक चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की निवेशक-हितैषी नीतियों, सहयोगी शासन व्यवस्था और कारोबार को आसान बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य उद्योगपतियों और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाना, निवेशकों की अपेक्षाओं को समझना और विशेषकर एमएसएमई से जुड़े विनिर्माण क्षेत्रों में निवेश, औद्योगिक क्लस्टर और मूल्य श्रृंखला के नए अवसरों को सामने लाना है। इससे बड़े उद्योगों और स्थानीय एमएसएमई के बीच सहयोग बढ़ेगा और राज्य में समावेशी तथा सतत औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
उद्योग निदेशक डॉ. यूनुस ने बैठक में फेस्ट की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। उद्योग विभाग द्वारा राज्य की औद्योगिक नीति और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित गोलमेज चर्चाएं, उद्योग नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठकें, सहयोग और निवेश से जुड़े समझौता ज्ञापन तथा निवेश प्रस्तावों की घोषणाओं के लिए मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सीईओ इंटरेक्शन निवेशकों का भरोसा मजबूत करेगा और नए निवेश प्रस्तावों के साथ-साथ विस्तार योजनाओं की पहचान में मदद करेगा।
डॉ. यूनुस ने बताया कि रिज मैदान पर एमएसएमई प्रदर्शनी के साथ-साथ हथकरघा, हस्तशिल्प और जीआई-टैग वाले उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। फेस्ट के दौरान उद्घाटन समारोह, स्टार्ट-अप पुरस्कार, फैशन शो और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम भी होंगे। वहीं 4 जनवरी को पीटरहॉफ होटल में महिला उद्यमी सम्मेलन, स्टार्ट-अप निवेशक मीट, सीईओ गोलमेज सम्मेलन, प्रत्यक्ष बैठकें और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ खरीदार-विक्रेता मीट आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 राज्य में निवेश सुविधा, उद्योगों के साथ सहयोग और एमएसएमई आधारित आर्थिक विकास को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



