अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, हथियार सहित घुसपैठिया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
जम्मू, 12 दिसंबर (हि.स.)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पारगवाल क्षेत्र में एक घुसपैठिए को पकड़ा है। उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है।
बीएसएफ के अनुसार जवानों ने सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखते ही तुरंत कार्रवाई की और घुसपैठिए को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्ट पारगवाल (पुलिस स्टेशन खौर) को सौंप दिया गया है।
पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, ताकि उसके इरादों और किसी संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



