
रामगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। इनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वाधान में रविवार को अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील दिवस पर स्पाइस गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्यों के लिए अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे आपसी मेलजोल, सौहार्द और मित्रता को मजबूती मिली। सभी सदस्य पूरे उत्साह के साथ गतिविधियों में शामिल हुई।
सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए इनरव्हील क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्षा पिंकी गांधी की ओर से इनरव्हील के इतिहास, उद्देश्य और गतिविधियों से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
मौके पर जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरु साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल, नम्रता जैन, जसमीत सोनी, परमजीत भुसरी, राजिंदर बुढवाल, राजिंदर कालरा, पम्मी गांधी, जसप्रीत कौर, नीति अरोरा, जसबिदर होरा, नीतू अग्रवाल, हरमीत कौर, मधु अग्रवाल एवं गुरबख्श कौर सहित कई सदस्य उपस्थित थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



