गोलाघाट में ड्रग्स के आदी युवकों के गैंग वॉर में निर्दोष व्यक्ति की मौत

गोलाघाट (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। गोलाघाट में ड्रग्स के आदती युवकों के बीच हुए गैंग वॉर में एक निर्दोष राहगीर की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 20 से 25 युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मृण्मय हजारिका इस हिंसा की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस घटना में आशिक रिजवान और वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद जयसवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गैंग वॉर में शामिल आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश