जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सिग्नल सिस्टम में नवाचार
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। शहर में बेहतर कानून व्यवस्था और यातायात संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था में नवाचार किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर के अत्यधिक यातायात दबाव वाले प्रमुख पॉइंट्स को चिन्हित कर ट्रैफिक लाइटों का अनुकूलन किया गया है, जिससे वाहन चालकों को अधिक सुगम और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि रामबाग चौराहे पर नेहरू गार्डन की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए समय बढ़ाया गया है, जिससे सुबह और शाम के व्यस्त समय में यातायात संचालन बेहतर हुआ है। नारायण सिंह सर्कल पर टोंक रोड की तरफ से अजमेरी गेट की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सुबह के समय ट्रैफिक का समय कम किया गया है, जबकि शाम के समय रामबाग की ओर आने वाले यातायात के लिए सिग्नल टाइम बढ़ाया गया है।
रामनिवास बाग न्यू गेट पर यादगार से सांगानेरी गेट की दिशा में जाने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ाया गया है तथा रामनिवास बाग से निकलने वाले वाहनों का समय घटाया गया है, जिससे एक ही सिग्नल में अधिक वाहन बाहर निकल सकें। इसी प्रकार गणपति प्लाजा पर खासा कोठी की ओर जाने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ाकर मर्जिंग ट्रैफिक का समय कम किया गया है। ज्योति नगर थाना मोड़ पर सिग्नल चक्र में बदलाव कर यातायात को अधिक सुव्यवस्थित किया गया है।
इन सभी नवाचारों के बाद इन पांच प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक संचालन में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और वाहनों की प्रतीक्षा अवधि में उल्लेखनीय कमी आई है। आगामी चरण में जगतपुरा से जेएलएन रोड तक के मार्ग को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से केवी-3, हनुमान तिराहा और मॉडल टाउन कट पर भी सिग्नल सिस्टम में बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही मोती डूंगरी, जेडीए तथा ओटीएस ट्रैफिक सिग्नलों का परीक्षण भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



