जयपुर में प्रतिदिन दो बार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे सभी उपायुक्त
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वायत्त शासन विभाग अलग से तैयारी कर रहा है। निगम की सफाई व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए प्रतिदिन दो बार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने को लेकर उपायुक्तों को निर्देश दिए है। इसकों लेकर शनिवार को निदेशालय सभागार में निगम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शासन सचिव रवि जैन ने की थी।
उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों के सभी वार्डों का निरीक्षण प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे एवं दोपहर 2:30 बजे करेंगे। मॉनिटरिंग रिपोर्ट के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ मुख्य निरीक्षक एवं उप निरीक्षक को सम्मानित किया जाएगा। जयपुर नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शीर्ष स्थान पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक (स्वच्छ भारत मिशन) प्रतीक जूईकर, नगर निगम जयपुर के आयुक्त गौरव सैनी, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओमप्रकाश थानवी, मुख्य अभियंता (निदेशालय) अरुण व्यास, निगम के समस्त जोनों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में शासन सचिव ने स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों पर समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वच्छता की विजिबल क्लीनलिनेस को और सुदृढ़ करने, प्रगति की नियमित मासिक समीक्षा करने तथा स्वच्छता गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आम नागरिकों, व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी से स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



