सिरसा: पुलिस ने सीमावर्ती नाकों पर लगाए हाई रेजोल्यूशन कैमरे

सिरसा, 12 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के साथ लगती पंजाब व राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमाओं पर नशा तस्करों, अवैध हथियारों की तस्करी, अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के लिए सभी सीमाओं पर स्थापित नाकों पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सिरसा पुलिस पंचकूला के बाद दूसरे पायदान पर रही है।

सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने शुक्रवार को बताया कि सिरसा पुलिस ने अब हाई-टेक टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरु कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी अब किसी भी कीमत पर सिरसा पुलिस की नजरों से बच नही पाएंगे। उन्होंने बताया की सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन कवरेज या फुटेज पुलिस मुख्यालय पंचकूला व जिला हेडक्वार्टर सिरसा में बैठे पुलिस अधिकारी आसानी से अपराधियों पर नजर रख सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे तथा पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि नशा तस्करी, आंतकी गतिविधियों तथा अवैध हथियारों की सप्लाई को रोकने के लिए जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान की सीमाओं पर स्थापित नाकों पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमर लगाकर नाकों से होकर गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों की बारीकी से चेकिंग कर निगरानी रखी जा रही है। एसपी ने बताया कि ये कैमरे आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनमें नाइट विजन, हाई-रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग और 360 डिग्री कवरेज की पूरी सुविधा है। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की मदद से नशा तस्करी, अवैध हथियार सप्लाई एवं अपराध पर पूर्ण रुप से नियंत्रण लगाने में पुलिस के लिए तीसरी आंख के रुप में काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष उपयोगी है। नए सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन और नई तकनीक से लैस किए गए हैं, इनमें फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma