धौलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने बुधवार शाम जिला अस्पताल धौलपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, सफाई व्यवस्था एवं दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध उपचार, दवा उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं सेवाओं की गुणवत्ता पर सीधा फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने जनरल वार्ड, सर्जरी वार्ड और दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई, व्यवस्था और मरीज सुविधा में सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्डों और गलियारों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल की पहचान उसकी स्वच्छता से होती है। इसलिए किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह ने बड़े परिसर की सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मशीन आधारित सफाई मॉडल लागू करने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रशासन को स्टाफ की समय पालन सुनिश्चित करने, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने, सफाई एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की नियमित निगरानी करने तथा साथ ही मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुराना जनाना अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने पर चर्चा हुई ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



