हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना जरिया पुलिस ने स्वाट-एसओजी टीम के साथ मिलकर गुरुवार को अंतर्राज्यीय बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाही में चोरी की गई 14 बाइकें बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित थानाक्षेत्र में बाइकों की लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
थानाध्यक्ष जरिया दिनेश पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि पिछले काफी समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। गिरोह के लोग ज्यादातर सूनसान रास्तों पर खड़ी बाइकें चोरी कर ले जाते थे। इसी के चलते गिरोह को गिरफ्त में लेने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस ने सबसे पहले गिरोह के सरगना थाना राठ के ग्राम चिल्ली निवासी हरिमोहन राजपूत पुत्र जयकरन को गिरफ्तार किया गया। इसी के बाद थाना जरिया के अमूंद गांव के हिमांशु सेन पुत्र लक्ष्मीप्रसाद, राहुल पुत्र टीकाराम अहिरवार निवासी ग्राम न्यूलीबासा थाना जलालपुर व गुलाम वारिस पुत्र मो जलील निवासी ग्राम सिचौलीपुरवा थाना मौदहा को पकड़ा गया। रिगवारा कला गांव से इनके कब्जे से चोरी की गई 14 बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 317 (2)/317 (4)/317 (5)/345 (3) बीएनएस पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया, जहां से इन्हें जेल भेजा गया है। बरामद बाइकों में 2 अपाचे, 1 होण्डा साईन एसपी, इसी तरह 11 हीरो स्पलेंडर प्लस ब्लेक ग्रे रंग की बिना नंबर प्लेट बाइकें बरामद की है। बाइक चोरी गैंग का खुलासा करने वाली टीम में स्वाट टीम एसओजी प्रभारी सचिन शर्मा, कांस्टेबल अतुल कुमार, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, रवि कुमार पटेल, शक्ति सिंह व थाना जरिया के उपनिरीक्षक शान्तनु चतुर्वेदी, दिलीप श्रीवास्तव, रोहित यादव,मानवेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल शिवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह, धनेश कुमार, बृजेश यादव, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



