मन की बात के 129वें संस्करण के माध्यम से नागरिकों से संवाद किया
- Neha Gupta
- Dec 28, 2025

जम्मू, 28 दिसंबर । जम्मू और कश्मीर भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेतृत्व के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज आयोजित लोकप्रिय मासिक कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण में सक्रिय रूप से भाग लिया। अखिल भारतीय रेडियो दूरदर्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर के नागरिकों तक पहुंचने वाले इस प्रसारण को क्षेत्र के 5000 से अधिक बूथों पर सुना गया जो भाजपा नेतृत्व की राष्ट्र की आवाज सुनने और समसामयिक मुद्दों पर जनता से जुड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा विधायक प्रो घरू राम भगत पूर्व मंत्री शाम चौधरी जिला प्रभारी राजिंदर सिंह चिब जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी और अन्य लोगों ने सुचेतगढ़ के घराना आर्द्रभूमि में मन की बात सुनी। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने चन्नी रामा स्थित निदीश एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के फ्लैटों में 'मन की बात' सुनी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया और विधायक बहू चौधरी विक्रम रंधावा भी उपस्थित थे।
---------------



