अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग प्रदर्शनी 11 मार्च से : हस्तशिल्प उद्योग को मिलेंगे निर्यात के नए अवसर

जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जर्मनी के लगभग सौ वर्ष पुराने प्रतिष्ठित फर्नीचर ब्रांड आईएमएम कोलोन द्वारा पहली बार भारत में एक अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग प्रदर्शनी आईएमएम इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। यह फेयर 11 से 14 मार्च तक यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में जोधपुर के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर के साथ-साथ जयपुर, दिल्ली, मुंबई, मुरादाबाद, पानीपत सहित देश के प्रमुख फर्नीचर एवं फर्निशिंग निर्यातक भाग ले रहे हैं। जोधपुर से अब तक अस्सी से अधिक निर्यातकों ने इस फेयर में भाग लेने की सहमति जताई है।

आईएमएम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मिलिंद दीक्षित और जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश ने बताया कि इस फेयर में यूरोप के कई देशों के बड़े ब्रांड्स, बायिंग हाउसेज़, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, साथ ही गल्फ देशों एवं ऑस्ट्रेलिया के खरीदारों ने भागीदारी की सहमति दी है। आईएमएम कोलोन द्वारा इस फेयर को भारत में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारत को आने वाले समय में फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग का एक वैश्विक हब के रूप में स्थापित करना है।

इस दृष्टि से जोधपुर को विशेष महत्व देते हुए, आईएमएम इंडिया द्वारा जोधपुर के फर्नीचर निर्यातकों को प्राइम लोकेशन पर, उनकी आवश्यकता के अनुरूप बड़े स्टॉल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे अपने बड़े एवं विशिष्ट फर्नीचर उत्पादों का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। आईएमएम इंडिया ने इस फेयर में कुल भागीदारी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा भारतीय निर्यातकों के लिए आरक्षित रखा है।

आईएमएम इंडिया का उद्देश्य भारतीय डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग को अंतरराष्ट्रीय मांग से जोडऩा है। यह प्लेटफॉर्म अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और भारतीय कंपनियों के बीच सीधे व्यापारिक संबंध स्थापित करने और दीर्घकालिक साझेदारियों को बढ़ावा देने का कार्य करेगा। आईएमएम इंडिया यह फेयर देश की अनेक प्रमुख फर्नीचर एवं फर्निशिंग संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिनमें जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की भागीदारी प्रमुख है।

वर्तमान समय में जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट निर्यात अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के कारण गंभीर संकट से गुजर रहा है, जिससे निर्यात में लगभग 50-60 प्रतिशत तक गिरावट आई है। यदि आईएमएम फेयर के माध्यम से यूरोप एवं अन्य विकसित देशों के खरीदार जुड़ते हैं, तो यह जोधपुर के निर्यातकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में फर्नीचर बाजार का आकार लगभग 30 अरब अमेरिकी डॉलर आंका गया है, जो 2030-2034 तक बढक़र 43 से 47 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, होम फर्निशिंग बाजार 2025 में लगभग 44.6 अरब अमेरिकी डॉलर का है, जिसके 2030 तक 80 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश