अंतर्राष्ट्रीय फूल दिवस पर बच्चों ने बिखेरी सुगंध,फूल का बनाया मानव श्रृंखला

अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सोमवार को बच्चों द्वारा धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय फूल दिवस मनाया गया।बच्चों ने फूल से संबंधित काव्य पाठ कर फुल बगिया में ही अच्छे अपनी भाव भंगिमा प्रस्तुत किया और मौके पर अंतर्राष्ट्रीय फूल दिवस का मानव श्रृंखला बनाया।

मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि आज के व्यस्त भरी जिंदगी में लोगों को फुर्सत नहीं है।लोग मानसिक तनाव से ग्रसित हैं। विकास जितना ही होगा विनाश होना निश्चित है।ऐसे में मनुष्य को जीवन में निराश नहीं होना चाहिए।भूमिगत होते जल के बचाव को लेकर जल का किफायती प्रयोग करने की अपील की।वर्षा जल संरक्षण को आवश्यकता करार दिया।प्रकृति प्रकोप से बचने हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और डीजल पेट्रोल का कम-से-कम प्रयोग करने की भी अपील की।जल और हरियाली के बिना किसी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमें आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल भी करना चाहिए।

मौके पर बच्चों ने अपने कल्पनाशीलता के आधार पर फूलों की पेंटिंग तैयार की। वही प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार मंडल,संजीत कुमार निगम ने भी अपने-अपने विचार रखे तथा बच्चों ने एक दूसरे को फूल देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर