पलवल, 08 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में सीआईए हथीन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गईं कुल 10 बाइक बरामद की गई हैं। यह गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। जिला मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भरतपुर (राजस्थान) के सहसन गांव निवासी आसिक और युनुस को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, बरामद बाइकों में से एक बाइक 2 जनवरी को हथीन के जयंती मोड़ से चोरी हुई थी। इस संबंध में खिल्लुका गांव निवासी शाहबी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से चोरी की गईं नौ अन्य बाइकें भी बरामद की गईं। इस तरह कुल 10 बाइकें पुलिस के कब्जे में आई हैं। जांच में सामने आया कि चोरी की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने तीन बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर भी मिटा दिए थे। इससे यह स्पष्ट हुआ कि गिरोह सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



