तेहरान, 28 दिसंबर (हि.स.)। ईरान ने शनिवार को रूस के सहयोग से अपने तीन स्वदेशी निगरानी उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। सरकारी टेलीविजन के अनुसार, ये उपग्रह रूस के वोस्तॉचनी कॉस्मोड्रोम से सोयूज रॉकेट के जरिए कक्षा में स्थापित किए गए। यह कदम पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रक्षेपित किए गए उपग्रहों में जाफ़र-2, पआया और कोसर 1.5 शामिल हैं। ईरानी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि इन उपग्रहों को देश के निजी क्षेत्र ने डिज़ाइन किया है और इनका उपयोग पृथ्वी अवलोकन से जुड़े कार्यों में किया जाएगा। पया को ईरान का अब तक का सबसे उन्नत इमेजिंग उपग्रह बताया गया है, जिसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से तस्वीरों की गुणवत्ता बेहतर की जाती है। इसका इस्तेमाल जल संसाधन प्रबंधन, पर्यावरण निगरानी और मैपिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।
फार्स समाचार एजेंसी के अनुसार, संवेदनशील उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए सोयूज रॉकेट को उसकी विश्वसनीयता के कारण चुना गया। पिछले दो वर्षों में ईरान कुल 10 उपग्रह प्रक्षेपण कर चुका है, जिनमें से एक इसी साल जुलाई में इसी रूसी प्रक्षेपण स्थल से हुआ था।
हालांकि, पश्चिमी देशों ने आशंका जताई है कि उपग्रह प्रक्षेपण तकनीक का इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइल प्रणालियों में भी किया जा सकता है। ईरान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दोहराया है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और वह परमाणु हथियार हासिल करने का प्रयास नहीं कर रहा है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



