नगांव (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। धिंग विधानसभा क्षेत्र के डुमडुमिया गांव स्थित श्रीश्री नरोवा बालीसत्र के डेका सत्रिया के परिवार से जुड़े ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कुछ ऐसे नाम जोड़े गए हैं, जिनका सत्रिया परिवार से कोई संबंध नहीं है।
आरोपों के अनुसार, डेका सत्रिया यादवचंद्र देव गोस्वामी के परिवार की सूची में जहूरा खातून, शहीदुल इस्लाम और शमीम अनिसा के नाम शामिल कर दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि ये नाम पहले कभी गोस्वामी परिवार से संबंधित नहीं रहे।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में कथित रूप से अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल होने से मतदाता सूची की सत्यता और जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव विभाग से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और केवल पात्र मतदाताओं के नाम ही सूची में शामिल करने की मांग की है।
अंतिम सूचना मिलने तक इस संबंध में चुनाव प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



