सोनीपत सिंचाई विभाग में सीएम फ्लाइंग का छापा, 35 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में सिंचाई विभाग के कार्यालयों में लंबे समय
से कर्मचारियों की लापरवाही और देर से पहुंचने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों
की सत्यता जानने के लिए शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान दो कार्यालयों में कुल 35 कर्मचारी
अनुपस्थित मिले, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
सिंचाई विभाग के अधीन मुख्य कार्यालय में 20 कर्मचारी और निर्माण
मंडल के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में 15 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इनमें एसडीओ
कुलबीर सिंह, अधिकारी अनिल, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सरबजीत, क्लर्क सुनील, क्लर्क ईशु
सहित कई कर्मचारी शामिल हैं। कुछ कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, जबकि कुछ
के नियमित रूप से देर से पहुंचने की शिकायतें पहले से दर्ज थी। सीएम फ्लाइंग को लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों में यह बात
सामने आ रही थी कि कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित
होता है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर बिना किसी पूर्व जानकारी के यह छापेमारी की गई।
टीम ने दोनों कार्यालयों में मिले हालात की विस्तृत सूची तैयार कर ली है।
कार्रवाई के बाद गैरहाजिर कर्मचारियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों
को भेजी जा रही है। प्रशासन स्तर पर इन कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कदम उठाने
की तैयारी शुरू कर दी गई है। विभागीय कार्यों में सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के
लिए भविष्य में ऐसे निरीक्षण और अधिक सख्ती से किए जाने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



