महाराज ने चौबटटाखाल विधानसभा को दी 26 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पौड़ी गढ़वाल, 26 दिसंबर (हि.स.)।सिंचाई, लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शुक्रवार को पोखड़ा ब्लाक के राइंका किमगड़ी के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा को 26 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने राइंका किमगड़ी में जल्द विज्ञान विषय शुरू करने की भी घोषणा की।
शुक्रवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेते हुए सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा में दमदेवल गडरी के झलपाडी तक मोटर मार्ग के विस्तार, भरतपुर-सुंदरई मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधारीकरण कार्य, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के झलपाडी तक विस्तार, चलकुडिया-मसमोली-सकनोली-नोखोली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधारीकरण कार्य सहित 8 विकास योजनाओं का शिलांयास किया। उन्होंने विकासखंड पोखड़ा में 50 की लाख की लागत से निर्मित हुए ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी, असलोट और 10 की लाख की धनराशि से विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला के पंचायत भवनों का भी लोकार्पण भी किया।
उन्होंने पोखड़ा विकास खण्ड के देवराडी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्प्रिकलर प्रणाली पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और एकेश्वर के ग्राम पाखरी में 120 लाख की धनराशि की सोलर आनग्रीड पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण का भी लोकार्पण किया। उन्होंने चौबट्टाखाल को लोक निर्माण विभाग की 8, पंचायती राज विभाग की 6, लघु डाल खंड श्रीनगर की 2, ग्रामीण निर्माण विभाग की 2 योजनाओं सहित 26 करोड़ की कुल 18 योजनाओं की सौगात दी। भ्रमण के दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बेदीखाल में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास, विद्यालय भवन की मरम्मत का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुयश रावत, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र दर्शन, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य पुष्कर जोशी, पूर्व प्रमुख सोवन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रभु शरण बुडाकोटी, एडीएम अनिल गब्र्याल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



