इश्तियाक ख़ान बने अपनी पार्टी के युवा ज़िला अध्यक्ष, श्रीनगर
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)। अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ़ बुख़ारी की मौजूदगी में इश्तियाक ख़ान को आज श्रीनगर का नया युवा ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर इश्तियाक ख़ान ने कहा कि वह जनता की भलाई, युवाओं के अधिकारों और क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



