यमुनानगर:टूरिस्ट वीजा पर इटली भेजकर ठगे 15 लाख, पुलिस जांच शुरू
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर से विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इटली में वर्क परमिट और स्थाई नौकरी का सपना दिखाकर एक परिवार से करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। इसके लिए पीड़ित परिवार को न सिर्फ अपना मकान बेचना पड़ा, बल्कि सोने के गहने भी गिरवी रखने पड़े। बावजूद इसके, न तो युवक को वर्क परमिट मिला और न ही स्थायी रोजगार मिला।
पीड़िता सरोज रानी पत्नी मोहित कुमार, निवासी वीना नगर कैंप, की शिकायत पर थाना गांधी नगर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र कृष्ण लाल और मन्न शोकते के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 15–16 वर्षों से अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। इसी दौरान आरोपी कृष्ण लाल के बच्चे भी उनके यहां पढ़ते थे, जिससे दोनों परिवारों के बीच घरेलू संबंध और गहरा विश्वास बन गया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके बेटे अंश सनेजा को इटली भेजने का प्रस्ताव रखा।
शिकायत के अनुसार, 10+2 की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंश अपने पिता के साथ करियाना दुकान पर काम कर रहा था। आरोप है कि अगस्त 2022 में आरोपियों ने एक लाख रुपये नकद, युवक का मूल पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद जनवरी 2023 में 14 लाख रुपये की और मांग की गई। रकम जुटाने के लिए पीड़िता के पति ने अपना मकान बेच दिया, जिससे करीब 7.20 लाख रुपये मिले, जबकि पीड़िता ने सोने के गहने गिरवी रखकर लगभग 7 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया।
पूरी रकम आरोपियों को नकद दे दी गई, लेकिन पारिवारिक रिश्तों के चलते कोई लिखित समझौता नहीं कराया गया। नवंबर 2023 में आरोपियों ने दावा किया कि वीजा लग चुका है और दिसंबर 2023 में युवक को इटली भेज दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जो वीजा दिया गया, वह वर्क वीजा नहीं बल्कि टूरिस्ट वीजा था। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि इटली पहुंचते ही इसे वर्क परमिट में बदलवा दिया जाएगा। इस दौरान परिवार को बार-बार भारत से पैसे भेजने पड़े। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब पीड़ित परिवार ने पुलिस में जाने की बात कही, तो आरोपियों ने उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने तथा झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। आरोपी मन्न शोकते ने यहां तक कहा कि अगर और पैसे नहीं दिए गए तो युवक को इटली में ही मरवा दिया जाएगा या जेल भिजवा दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी तथ्यों व लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



