जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने उधमपुर स्थित शेर-ए-कश्मीर पुलिस को संबोधित किया
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने उधमपुर स्थित शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी एसकेपीए में परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित किया जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात आईपीएस ने आज उधमपुर स्थित शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी एसकेपीए में परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षकों डीएसपी और परिवीक्षाधीन सब-इंस्पेक्टरों एसआई को संबोधित किया।
डीजीपी ने प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा की और परिवीक्षाधीन अधिकारियों से फील्ड क्राफ्ट एफसी और रणनीति पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में प्रभावी पुलिसिंग और परिचालन तत्परता के लिए इनके महत्व को रेखांकित किया। नलिन प्रभात ने अत्याधुनिक स्थिति में कठोर प्रशिक्षण शारीरिक फिटनेस परिस्थितिजन्य जागरूकता और अनुशासित नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने अधिकारियों को सामरिक अभ्यासों को आत्मसात करने उच्च व्यावसायिक मानकों को बनाए रखने और सत्यनिष्ठा साहस और लोक सेवा के प्रति समर्पण के मूल मूल्यों को कायम रखने की सलाह दी।
एडीजीपी गरीब दास आईपीएस निदेशक एसकेपीए उधमपुर आईजीपी जम्मू भीमसेन टूटी आईपीएस राजिंदर कुमार गुप्ता आईपीएस उप निदेशक एसकेपीए उधमपुर और बेनाम तोश एसएसपी उप निदेशक भी बातचीत के दौरान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



