पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
आसनसोल, 03 जनवरी (हि.स.)।
जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत तपसी गांव में बीते सात महीनों से पेयजल आपूर्ति को लेकर संकट की स्थिति बनी हुई है । शुक्रवार को इलाके की महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नाराज स्थानीय महिलाओं ने एनएच 60 को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 20 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में बीते सात महीने से पेयजल आपूर्ति को लेकर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर तपसी इलाके में उचित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगी।
महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में दो तालाब मौजूद हैं, लेकिन एक तालाब का जल-संपर्क काट दिया गया है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। पानी की कमी के कारण रोजमर्रा के कामकाज, खाना पकाने और स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल न होने के कारण उन्हें अंततः सड़क जाम का रास्ता अपनाना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता राजू मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पीएचई पाइपलाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।
उनके आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटा लिया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि वादा पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन फिर तेज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



