संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बंदरों की हो रही मौत की जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की टीम
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
संभल, 20 दिसंबर (हि.स.)। जनपद संभल की चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव आटा में बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी चार बंदरों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक माह से लगातार बंदरों की मौत हो रही है। अब तक दो दर्जन से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है।
कल ग्रामीणों ने रामस्वरूप मौर्य के खाली पड़े खंडहर में तीन बंदरों को मृत अवस्था में पड़ा देखा तथा चौथा बंदर लियाकत के मकान के पीछे पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सालय व वन विभाग की
टीम ने मृत अवस्था में पड़े बंदरों को उठवा कर दफना दिया।
ग्रामीणों का मानना है कि गांव का ही कोई असामाजिक तत्व बंदरों को धीमा जहर दे रहा है। जिससे उनकी मृत्यु हो रही है। बता दें कि नवंबर माह में भी करीब बीस से अधिक बंदरों की मौत हो गई थी।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने शनिवार काे बताया कि वन विभाग और पशुधन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर बंदरों की मौत की जांच कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



