भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के कन्या इंटरस्तरीय स्कूल सोनवर्षा के परिसर में गुरुवार को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी का 101 वीं जयंती सामारोहपूर्वक मनायी गया।
सोनवर्षा के ग्रामीणों के संयोजन में हुए इस मौके पर एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के साथ साथ बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं.शैलेंद्र का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो.अवधकिशोर राय और संचालन प्रो.गौतम ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक समेत मौजूद गणमान्य और आमलोगों ने स्व.वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धांजली के पुष्प अर्पित किया। साथ ही समारोह का दीप प्रज्जवित कर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विधायक ई.शैलेंद्र ने स्व.वाजपेयी को सभी के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम रहते उन्होंने देश को सामरिक रूप से मजबूत बनाने के दिशा में कदम उठाते हुए परमाणु संपन्न बनाया। वहीं उनकी विदेश नीति, देश के प्रति सोच और उनकी कविता का देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रशंसक है।
विधायक ने कहा कि स्व.वाजपेयी का बिहपुर विस से काफी जुड़ाव था। उन्होंने 90 के दशक में बिहपुर में सभा और नारायणपुर में काफी दिनों तक प्रवास भी किया था। वहीं इस मौके पर आयोजित एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में गौरीपुर ने सोनवर्षा को लगातार सेटों में 2:0 से हरा दिया।
मैच रेफरी के रूप राजवर्धन और उत्तम थे।वहीं विजेता और उपविजेता टीम को विधायक ने ट्राफी के साथ साथ क्रमश: 51 और 25 सौ रूपया की नकद राशि भी प्रदान किया। इस मौके पर बिहपुर विस के तीनों मंडलों के भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पप्पू कुंवर, महंत नवलकिशोर दास, अजय उर्फ लाली कुंवर, अरविंद चौधरी, नीलकमल राय, अजय राय, अभिनंदन चौधरी, शंभुनाथ कुंवर, राजेश कुमार, अरूण चौधरी आदि ने भी वाजपेयी के जीवन चरित्र को प्रेरक बताया।
जबकि इस कायक्रम के व्यवस्था संयोजन में प्रभुनंदन चौधरी और ई.कुमार गौरव, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सदानंद, सिंटू मंडल, सौरभ, नीलेश,गंगा साह और राहुल कुमार आदि समेत पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



